♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हीमोडायलिसिस यूनिट से 2 हजार 550 किडनी रोगग्रस्त मरीज हो चुके  लाभान्वित….जिला अस्पताल में स्थापित हीमोडायलिसिस के दो बेड में मिल रही है नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा

 

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर/  स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढीकरण हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत जिला चिकित्सालय सूरजपुर में अंतर विभागीय समन्वय एवं जिला प्रशासन के पहल से डी.एम.एफ. (खनिज न्यास निधि) मद से दो बिस्तर के हीमोडायलिसिस यूनिट की शुरुआत 11 मार्च 2019 से की गई है। इस हीमोडायलिसिस यूनिट से जिले के नागरिक लगातार स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहें है। जिसके तहत अब तक 2 हजार 550 मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका हैं।
सर्वे के आंकड़ों के आधार पर लगभग 19.2 प्रतिशत मरीज किडनी संबंधी रोग से ग्रसित पाए जाते हैं। जिनमें लगभग 1 प्रतिशत मरीजों को डायलिसिस की आवश्यकता होती है। इससे पहले किडनी से संबंधित रोगियों को डायलिसिस के लिए अन्य जिलों का सहारा लेना पड़ता था। जिसमें सूरजपुर जिला भी शामिल था। परन्तु वर्तमान में जिले में स्थापित इस हीमोडायलिसिस यूनिट ने यहां किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को उनके निवास स्थान में ही एक विकल्प मुहैया कराया है। जिससे उनके समय व पैसे दोनों की बचत हो रही है। इस हीमोडायलिसिस यूनिट का लाभ सूरजपुर से लगे जिले जिसमें कोरिया, महेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर व बलरामपुर इत्यादि को भी प्राप्त हो रहा है।
लगभग 3 हजार 40 मरीजों को डायलिसिस की आवश्यकता निकट भविष्य में होगी। ये मरीज कोरिया एवं सूरजपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र के होंगे जिन्हें सरलता से उनके ही निकटवर्ती जिले में यह सेवा उपलब्ध होगी। 10 सितम्बर 2022 से 05 दिसम्बर 2023 तक कुल 2550 मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका है। यह सुविधा अभी तक सभी मरीजों को पूर्णतः निःशुल्क किया गया। लाभान्वित मरीजों में शेख मुबारक 46 वर्ष एवं मुन्ना तिवारी 45 वर्ष शामिल है। जो कि निश्चित समयावधि से लगातार डायलिसिस सेवा का लाभ ले रहे हैं।
डॉ. रोहित पटेल, मेडिसिन विशेषज्ञ के निगरानी में निरंतर जिले में किडनी फेल मरीजों का हीमोडायलिसिस किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close