पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी…संबोधन साहित्य एवं कला परिषद का स्थापना दिवस…
ध्रुव द्विवेदी
मनेन्द्रगढ़ के पुरानी बस्ती में सांस्कृतिक विकास के पांचवें दशक में अग्रसर संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान पूर्व संबोधन साहित्य एवं कला परिषद का स्थापना दिवस उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के रचनाधर्मी काफी संख्या में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम संस्था के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र श्रीवास्तव ने संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला। साहित्यकार सतीश उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण की चिंता हम सभी को करना है।इसके साथ ही मैं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा हूँ इसका प्रभाव भी दिखने लगा है।इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।कलाकार हरमहेंद्र सिंह व युवा कलाकार नरोत्तम शर्मा ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र श्रीवास्तव, संस्था अध्यक्ष विनोद तिवारी, महासचिव नरेन्द्र अरोरा, रामचरित द्विवेदी, सतीश द्विवेदी, सतीश उपाध्याय, राजकुमार पांडे, मृत्युंजय सोनी, सरदार हरमहेंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह, सपन सिन्हा, गौरव अग्रवाल, नरोत्तम शर्मा,संजय ताम्रकार,कल्याण केसरवानी, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद बंसल, निशांत श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, अरविंद वैश्य समेत काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन मौजूद रहे।