♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आनंद विहार के रहवासी परेशान, बिल्डर्स भी कर रहा है सुविधाओं की अनदेखी

दुर्ग। पोटियाकला स्थित आनंद विहार फेस-2 के रहवासी बिल्डर्स के मनमानी से परेशान है। मेसर्स लैण्डमार्क डेव्हलपर्स प्रा.लि. ने यहां 5 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स का निर्माण करवाया है। फ्लैट्स बिक्री के दौरान बिल्डर्स द्वारा ग्राहकों से सुविधा के नाम पर बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब तक कई कार्य अधूरे पड़े हुए है। जिसकी वजह से पिछले तीन वर्षो से यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो रहे है। हैरत की बात तो यह है कि बिल्डर्स को बिल्डिंग कार्य पूर्ण करने का अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है, बावजूद बिल्डर्स द्वारा कार्य पूर्ण करने की दिशा में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। इस संबंध में शिकायत पर नगर निगम द्वारा बिल्डर्स को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन बिल्डर्स की मनमानी रहवासियों के लिए समस्या का बड़ा कारण बना हुआ है।

बिल्डिंग में मूलभूत सुविधाओं का अभाव तो है ही, लेकिन आनंद विहार परिसर के बगल से होकर गुजरने वाली नाला से रहवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पडऩे का खतरा भी बना हुआ है। आनंद विहार फेस-2 के रहवासियों ने बताया कि नाला को क्षेत्र के किसानों द्वारा अक्सर अवरोध कर दिया जाता है। जिसके चलते हल्की बारिश
में भी नाला का गंदा पानी ओव्हर फ्लो होकर बिल्डिंग परिसर में घुस आता है। जो बिल्डिंग परिसर में लंबे समय से गंदगी का कारण बनता आ रहा है। दो दिन पहले ही रहवासियों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। रहवासियों ने नगर निगम से हस्तक्षेप कर नाला की साफ-सफाई करवाकर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close