फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
आर के देवांगन
- राजनांदगांव/ आने वाले 28 जून को आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में ब्राह्मणों को बलात्कारी बताया गया है । फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है लेकिन उस घटना में दूर-दूर तक कहीं ब्राह्मणों का कोई लेना देना नहीं होने के बावजूद भी फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक द्वारा ब्राह्मण समाज को बेवजह इस फिल्म में घसीटा गया व बदनाम किया गया है। बेहद आपत्तिजनक बातें ब्राह्मण समाज के लिए फिल्मों में कही गई है जिससे समूचा ब्राह्मण समाज आक्रोशित है ।
इस फिल्म का प्रसारण रोकने को लेकर आज राजनांदगांव जिले के ब्राह्मणों द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि फिल्म का प्रसारण किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए अन्यथा संपूर्ण ब्राह्मण समाज सिनेमाघरों में उग्र प्रदर्शन करेगा व उसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में अमित गौतम,लव कुमार मिश्रा,अशोक चौधरी,उदयन त्रिपाठी,राम कुबेर मिश्रा,वरुण पांडे,मनीष तिवारी, विष्णु नंद चौबे, सुशील तिवारी, अभय मिश्रा, महेंद्र शुक्ला, महेंद्र पाराशर,पंकज त्रिपाठी, अवधनारायण पांडेय सहित कई विप्रजन शामिल रहे।