ईडी ने समझा विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी 1 घंटे के लंच टाइम में की कटौती
दुर्ग / राज्य में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद आम जनता के हित को प्राथमिकता से सर्वोपरि मानते हुए विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग के कार्यपालक निदेशक ने एटीपी सेन्टरो के लंच टाइम में कटौती की है । अब विधुत उपभोक्ताओं को दोपहर में बिजली बिल अद करने एटीपी सेंटरो में एक घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा । अब एटीपी सेंटरो में भोजनावकाश आधे घंटे का कर दिया गया है ।
दुर्ग शहर में जवाहर नगर , बोरसी (पद्मनाभपुर), रायपुर नाका और कचहरी क्षेत्र में एटीपी मशीनें स्थापित हैं जहां विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली बिल को अदा करते हैं। एटीपी सेंटर का समय सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक है । एटीपी सेंटर विद्युत वितरण कंपनी ने ठेके पर दे रखा है । ठेकेदार को प्रति बिल लगभग 4 रुपये मिलता है ।ऐसे एटीपी सेंटर पर दिन में भोजन अवकाश 1 घंटे का निर्धारित है । बताया जाता है कि कंपनी से हुए एग्रीमेंट में भोजन अवकाश का कोई जिक्र नहीं है ।आम जनता को सुविधा देने के बजाय एटीपी सेंटर दिन में 1 घंटे बंद रहने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।इस संबंध में पिछले दिनों आम जनता ने कार्यपालक निदेशक अशोक कुमार को अवगत कराया । तब उन्होंने तत्काल सभी एटीपी सेंटरो में भोजनावकाश आधा घंटे रखने का निर्देश दिया ।आम जनता से जुड़ी सुविधाएं उन्हें तुरंत दिलवाने की पहल किए जाने से आम जनता में हर्ष व्याप्त है ।अब एटीपी सेन्टरो में इसका कितना पालन होगा इसपर आला अधिकारियो को सतत् नजर रखना होगा ।