क्षेत्र की जनता से है दिल का रिश्ता… हर सम्भव मदद करना मेरा फर्ज-डॉ. विनय… स्वेच्छानुदान निधि से 62 हज़ार की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को उपलब्ध कराई..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने स्वेच्छानुदान निधि से 08 हितग्राहियों को ईलाज, शिक्षा, जैसे अन्य कार्यो के लिए आर्थिक सहायता, राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, सभी की समस्याओं को दूर करना और हरसम्भव मदद करना मेरा फर्ज है।
विधायक जनसम्पर्क निधि से स्वेच्छानुदान का लाभ गोपाल बावरिया वॉर्ड क्रमांक 08 कोरिया कॉलरी को ईलाज हेतु 12 हजार, सायरा बानो वॉर्ड क्रमांक 40 डोमनहिल को आर्थिक सहायता 12 हज़ार, प्रभात सेन गुप्ता वॉर्ड क्रमांक 16 हल्दीबाड़ी को शिक्षा हेतु 4 हजार, इंद्रलाल साय वॉर्ड क्रमांक 15 हल्दीबाड़ी को ईलाज हेतु 3 हज़ार, विक्रांत वोर्ड क्रमांक 18 हल्दीबाड़ी को आर्थिक सहायता 5 हज़ार, इसी प्रकार श्याम डोमनहिल को आर्थिक सहायता 5 हज़ार, फूलमती वॉर्ड क्रमांक 12 हल्दीबाड़ी को ईलाज हेतु 10 हज़ार, विशाल कुमार वॉर्ड क्रमांक 27 आजादनगर गोदरीपारा को आर्थिक सहायता 10 हज़ार की स्वीकृति प्रदान की गई।
विधायक डॉ. विनय ने कहा की हमारी सरकार गरीब तबके के हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान देकर उन्हें आर्थिक सहायता का लाभ पहुँचाती है। छ.ग. प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार गरीबों की उन्नति एवं विकास के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, इलाज, व अन्य कार्यो के लिए मैन स्वेच्छानुदान उपलब्ध कराया उससे उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, दुर्गा केशरवानी अल्लू, शशिधर जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, निज सहायक एस. के.जांगडे, मोहम्मद इमाम, राजा मुखर्जी, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल द्विवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद सिंह, मीडिया प्रतिनिधि अरमान हथगेंन व अन्य मौजूद रहे।।