![](https://page11news.com/wp-content/uploads/IMG-20240221-WA0037-780x405.jpg)
छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लैब पीजी कॉलेज में::वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लैब शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज बैकुंठपुर में पहली बार वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को वित्तीय साक्षरता, उद्यमशीलता के गुण सहित शेयर मार्केट व निवेश-ट्रेडिंग की प्रैक्टिकल के बारे में जानकारी दी गई। इस वाणिज्य प्रदर्शनी लैब को तैयार करने में शिक्षक-स्टूडेंट व कॉलेज स्टाफ का योगदान रहा।
आपको बता दें कि शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लैब है। जिसमें स्टूडेंट्स को वित्तीय साक्षरता, उद्यमशीलता के गुर सहित शेयर मार्केट व निवेश-ट्रेडिंग की प्रैक्टिकल कराया जाएगा।
कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लैब है। जहा उद्यमशीलता सहित वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों की व्यावहारिक व प्रायोगिक जानकारी दी जाती है, इससे बच्चों को संबंधित तथ्यों व विषयों को समझने में आसानी होती हैं।