छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ सौंपेगा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन …… केंद्र के समन डीए, लंबित एरियर्स, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने …..सातवें वेतनमान के अंतिम किश्त सहित चार सूत्रीय है मांगे..
रायगढ़:
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ आज प्रांतीय निर्णय अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य मांगों को लेकर 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे जिला/ब्लाक मुख्यालयों में कलेक्टर/ एसडीएम को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगे हैं। जिनमें घोषणा पत्र अनुसार 4% डीए देय तिथि से, घोषणा पत्र अनुसार जुलाई 2019 से लंबित डीए एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए,व सातवें वेतनमान के एरिएर्स की राशि की अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक आशीष रंगारी ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध समस्त मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के सम्मानीय जिला अध्यक्षों, सम्मानित पदाधिकारी गणों व सम्मानित सदस्यों से सादर अपील की है कि,महंगाई भत्ता व अन्य मांगों को लेकर 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे जिला/ब्लाक मुख्यालयों में कलेक्टर व एसडीएम को सौंपे जाने वाले ज्ञापन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।