♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बुजुर्ग हमारे परिवार व समाज का आधार स्तंभ… बुजुर्गों का करें सम्मान…मानस भवन में मनाया गया विश्व वृद्धजन दिवस…

अमरजीत सिंह

जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इसमें शहर के वृद्धजनों के अलावा दूर-दूर कई अन्य गांव के भी वृद्ध भारी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि दुनिया में वृद्धजनों का स्थान सबसे ऊंचा है आने वाली नई पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा और भविष्य बनाने की परिभाषा सिखाने में इनका विशेष योगदान मिलता है पर आजकल वृद्धों को अधिकतर घर में न रखकर वृद्धा आश्रम का रास्ता दिखा दिया जाता है जिससे कि वह अपने परिवार से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर करने में असमर्थ होते है। इसलिए सभी को अपने अपने वृद्ध जनों का आदर सत्कार करना चाहिए जिससे कि आपको उनका आशीर्वाद मिलता रहे।
इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने वहां उपस्थित सभी वृद्धजनो को प्रणाम करते हुए कहां की  केवल अपने ही परिवार के वृद्धों का आदर ही नहीं अपने आसपास के सभी वृद्ध जनों का सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि अगर आज हम उनका सम्मान करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसी तरह हमारा भी सम्मान करेगी क्योंकि किसी ने कहा है जैसी करनी वैसी भरनी इस बात को कहते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बुजुर्गों को अच्छी तरह रखने उनका आदर करने और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में सभी बुजुर्गों व वृद्धजनों को अतिथियों के द्वारा शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बुजुर्गों  को शाल व श्रीफल देने के साथ-साथ उनके पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close