स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी… सामूहिक प्रयास होगा परिवेश स्वच्छ..रेल्वे परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता महाअभियान का आगाज..
ध्रुव द्विवेदी
रेल्वे परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता महा अभियान का आगाज बिलासपुर मंडल द्वारा किया गया । इस अभियान में रेल्वे अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पत्रकार,अधिवक्ता व समाजसेवी काफी संख्या में शामिल हुए।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंच पर ए डी एन कृष्ण नंदन झा,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वेद प्रकाश तिवारी ,डी आर यू सी सी सदस्य श्याम सुंदर पोद्दार उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम श्री पोद्दार ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियान तभी सफल होगा जब सभी इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर इसमें सहभागी बनेंगे ।वहीं उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि इसे हम नियमित रूप से करें। एडीएन कृष्ण नंदन झा ने इस मौके पर कहा कि अभियान की सफलता जन सहयोग पर निर्भर है हम सभी को इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा तभी हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। रेलवे बीएमओ डॉक्टर वर्षा नवल ने इस मौके पर उपस्थित जनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक अब संपूर्ण विश्व के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके लिए हमें समय रहते जागरूक होना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जिस तरह से कुछ लोग गंदगी फैलाते हैं वह एक दिन की समस्या नहीं है ।यदि हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे तो फिर गंदगी का दोष दूसरों पर मढ़ना बेमानी है ।जिस तरह हम अपने घरों के आसपास सफाई रखते हैं उसी तरह हमे सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता बनाने में सहयोग करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता रुक्मणी खोबरागड़े ने इस मौके पर कहा कि पहले जब घरों से निकलते थे तो साइकिल में झूले टंगे रहते थे लेकिन धीरे-धीरे उसका स्थान पॉलिथीन ने ले लिया ।अब उसका दुष्प्रभाव हम सबके सामने हैं। हम सभी को जागरूक होना चाहिए और कपड़े के झोला का उपयोग करना चाहिए ।मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वेद प्रकाश तिवारी ने इस मौके पर आम जनों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे में आम जनों की सहूलियत के लिए इको फ्रेंडली शौचालय शुरू किए गए हैं लेकिन कई बार यात्री उसमें कचरा, बोतल फेंक देते हैं जिससे वह जाम हो जाता है और लोगों को दिक्कतें होती हैं। हम सभी को इससे बचना चाहिए और लोगों को सचेत करना चाहिए जिससे सार्वजनिक स्थलों पर मिलने वाली सुविधा का सभी उपयोग कर सकें।
इस मौके पर मंच का संचालन मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश तिवारी ने किया ।अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत डॉक्टर वर्षा नवल ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे एक अनुपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे साथ ही जो प्लास्टिक का उपयोग करते हैं उसका पुनः उपयोग करेंगे ।दूसरों को भी सचेत करेंगे जिससे प्लास्टिक प्रदूषण एक अतीत की चीज बन जाए। इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक मुख्य स्टेशन प्रबंधक पीसी नायक, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी अनवर खान, मुख्य परिचालन निरीक्षक अभय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हरिनारायण श्रीवास्तव , राजेश सिंह, हरे राम मिश्रा, रुकमणी खोबरागडे, डॉ सीपी करण, तोशी अग्रवाल ,संगीता शर्मा, शैलेश जैन, अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, मीनू अग्रवाल,नरोत्तम शर्मा समेत नगर के गणमान्य मौजूद रहे। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत उपस्थित जनों ने रेलवे स्टेशन रेलवे परिक्षेत्र मुख्य मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। आयोजन में सहयोग देने के लिए वेद प्रकाश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।