कोटवार बनाने का झांसा दे कर पंचायत सचिव ने ले लिए 10 हजार और 2 बकरा…3 साल काम करा… नही किया भुगतान… भाजयुमो ने जनपद का किया घेराव…
रमेश तिवारी सोनहत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जनपद पंचायत सोनहत का घेराव कर दिया।
दरअसल मामला ग्राम पंचायत कैलाशपुर का है । जहां सचिव श्यामलाल द्वारा एक गरीब प्रकाश घसिया से कोटवार पद पर नियुक्ति दिलाने की झांसा देकर दस हजार रुपए नगद व पार्टी करने के लिए 2 नग बकरा लिया और इसके अलावा पंचायत भवन में 3 साल तक काम भी कराया गया उसका भी मजदूरी भुगतान नही दिया गया । इसकी जानकारी मिलने पर भाजयुमो युवा नेता मनोज साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जनपद पंचायत सोनहत का घेराव कर दिया। एसडीएम को पत्र देकर उन्होंने प्रकाश घसिया को शीघ्र ही उसका भुगतान दिलाने की मांग की है नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही है।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राजवाड़े, लालमन नेताम , आलम राजवाड़े , भीम राजवाड़े, सहोदर टिकेश्वर, जय प्रकाश, सुनील, सूरजश्री, नीलकंठ राजवाड़े, सुरेश, रोशन, रामनारायण, शिवधर, सूरज, नीरज, अनिल व राजू साहू अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।