कांग्रेस सरकार में सभी का बनेगा राशनकार्ड… सभी को मिलेगा चावल…बंजारीडाँड़ में राशनकार्ड वितरण…
शनिवार को ग्राम पंचायत बंजारीडॉड़ में राशन कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित अशोक जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आप सभी का राशन कार्ड बनेगा और सभी वर्ग के लोगों को चावल मिलेगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारी , सोहन स्वामी, सरपंच अमृत सिंह, सभापति बुधु सिंह , युवा कांग्रेस विधानसभा सयोंजक आयुष पांडेय , युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष लाल दास महंत एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।