अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगातार 13 वे वर्ष भी कोरिया सर्व विकास समिति द्वारा आयोजित ख्याति प्राप्त दशहरे के कार्यक्रम में 60 फीट का रावण और 50- 50 फिट के मेघनाथ और कुंभकरण का दहन किया जाएगा।
समिति के संरक्षक तीरथ गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आकर्षण भव्य आतिशबाजी होता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और पूरा रामानुज मिनी स्टेडियम दर्शकों से भर जाता है। साल भर का पूरे कोरिया जिले का सबसे लोकप्रिय त्यौहार व कार्यक्रम इसी स्टेडियम में कोरिया सर्व विकास समिति द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष आतिशबाजी के अलावा नागपुर से आए म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी।
इस बार इस कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग News-11 के चेयरमैन संजय अग्रवाल का है। जिसकी वजह से कार्यक्रम इस बार अत्यंत भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। शहर में बैनर पोस्टर लगने भी आरंभ हो गए हैं।
समिति के सदस्य के रूप में हर बार की तरह पंकज गुप्ता, परवेज आलम, विवेक गुप्ता,नवीन सोनी, हर्षल गुप्ता, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विक्की पासवान, हैप्पी अवधिया, अरशद खान, प्रशांत शिवहरे, सीमांत रामावत का सराहनीय योगदान रहता है। इस भव्य कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में संजय अग्रवाल और मनोज गुप्ता है।
इस कार्यक्रम में बाल रूपी भगवान राम माता सीता हनुमान जी की शोभायात्रा भी निकाली जाती है जो इस कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र बनती है।
बाहर से आए कलाकारों द्वारा रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को आकर्षक रूप से सजाकर साज सज्जा का अंतिम रूप दिया जा रहा है।