
विद्वेषपूर्ण FIR के खिलाफ कोरिया के युवक कांग्रेसियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन..जिला
अनूप बड़ेरिया
षडयंत्र पूर्वक तरीके से एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेसियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में एवं सकारात्मक कार्यवाही करने बाबत जिला युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष द्वारा आज को जिलाधीश कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया। विदित है कि कुछ दिनो पूर्व बलौदाबाजार में एक उग्र हिंसा हुई थी, जिसमें सरकारी संपत्तियों का नुकसान हुआ था। उसकी निंदा करते हुए युवा कांग्रेसियों ने कहा कि उस आंदोलन में कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा शासकीय संपत्तियों में किसी भी प्रकार की हानि या चोट नहीं पहुंचाई गई है। वर्तमान में छग पुलिस द्वारा षड्यंत्रपूर्वक तरीके से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठी कार्यवाही व एफआईआर करते हुए उन पर अत्याचार कर रहे है। अतः आपको यह सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार व प्रशासन बिना द्वेषभावव सकारात्मक रवैया अपनाते हुए कार्य करे अन्यथा शीघ्र प्रत्येक ज़िले में कलेक्ट्रेट घेराव ज़िला युवा कांग्रेस द्वारा किया जायेगा।
जिसकी ज़िम्मेदारी संपूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की होगी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसजीला यादव, कपिल सिंह, मोहन यादव, विजय चक्रधारी, गजानंद सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।