भाजपा नेता व पूर्व पार्षद के नेतृत्व में यहां लगाया गया एक पौधा मां के नाम ….इस कार्यक्रम में मोहल्ले के मातृ शक्ति और युवा शक्ति की सराहनीय योगदान …
शमशाद अहमद,/
रायगढ़।
एक पेड़ मां के नाम वार्ड नं 8 दार्रा डिपा पीएम आवास कॉलोनी मैं भाजपा वरिष्ठ नेता अमित शर्मा पूर्व पार्षद श्रवण सिंह सिदार के नेतृत्व में दिशा निर्देश मोहल्लेवासी मातृशक्ति युवा शक्ति भाजपा नेत्री महिला मोर्चा सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मोदी जी के संदेश एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया।
अमित शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी वार्ड नं 8 के मोहल्ले वासियों से विनम्र हाथ जोड़कर अपील की हर मोहल्ले वासियों का दायित्व है हर एक व्यक्ति का फर्ज है एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगे पेड़ नहीं तो जीवन नहीं ऑक्सीजन अमृत है पेड़ वृक्ष ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मनुष्य जीवन को जीवनदाई बनाते हैं समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मनुष्य मानव जीवन आबादी भी बढ़ रही है पेड़ वृक्ष काटे जा रहे हैं जिससे मनुष्य जीवन को ऑक्सीजन की कमी प्रदूषण रहित ऑक्सीजन मिल रहा है वातावरण को शुद्ध वायु मिल सके पेड़ नहीं तो जीवन नहीं आज नहीं तो कल नहीं आओ मिलकर हम सब अपने आज और अपने भविष्य के कल अपने बच्चों के शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके ताकि उनका स्वास्थ्य और दीर्घायु लंबी हो सके आओ* *संकल्प लेते हैं हम सब अपने मां के नाम से एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएंगे हम संकल्पित हैं अपने वचनों से संकल्प लेते हैं एक पर अवश्य लगाएंगे।
पूर्व पार्षद श्रवण सिंह सिदार अपने उद्बोधन में सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अपील की एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगे अपने मोहल्ले को शुद्ध ऑक्सीजन खुशहाल जीवन अपने परिवार को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके ताकि किसी प्रकार का कोई भी रोग ना हो ऑक्सीजन ही अमृत है अमृत नहीं तो जीवन मानव संभव नहीं*
मुख्य अतिथि – भाजपा वरिष्ठ नेता अमित शर्मा पूर्व पार्षद श्रवण सिंह सिदार प्रदीप पटनायक सचिन सारथी भुनेश्वर साहू सुमित मालाकार भाजपा कैमरामैन लल्ला देवांगन राजू सरोज भाजपा नेत्री कल्पना यादव पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री लक्ष्मी वैष्णव संस्कृति प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी पंकज लता यादव यशोदा बरेठ जमुना महंत पुष्पा ललिता जयसवाल सरिता जमुना देवांगन लता गोप* *सभी के उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम सभी श्रमदान से कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की वार्ड नं 8 के सभी मोहल्ले वासियों को श्रीमान अमित शर्मा जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते सभी से विनम्र हाथ जोड़कर अपना कीमती समय देने के लिए नत मस्तक होकर प्रणाम किया।