इस मुद्दे के विरोध में …एनएसयूआई के कार्यक्रम में शामिल हुआ पूरा कांग्रेसी परिवार और विरोध प्रदर्शन की निकाली ऐसी तरकीब …. इनके लिए फूल और गेट वेल सून का कार्ड सौंपा … ….कांग्रेसियों को चुन चुनकर फंसाने और गिरफ्तार कर जेल भेजने के खिलाफ अपनाया ये गांधीवादी तरीका ….
रायगढ़ ।
आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी से एसपी ऑफिस जाकर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री, गृहमंत्री के नाम गुलाब का फूल एवं गेट वेल सून का कार्ड देकर विरोध प्रदर्शन किया।
जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि, पूर्व में घटित बलौदाबाजार हिंसा घटना में अपनी प्रशासनिक असफलता को छुपाने हेतु सतनामी समाज के निर्दोष लोगों व भिलाई से कांग्रेस पार्टी के दो बार के युवा विधायक देवेंद्र यादव एवं एन एस यूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा वा आरंग विधानसभा एन एस यू आई अध्यक्ष अजीत कोशले एवम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे केसो में फंसा कर जेल भेजा गया।
वहीं कुछ दिन पूर्व, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में हुई सेध के विरोध में आयोजित धरना व शातिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने जा रहे एन एस यू आई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर विष्णुदेव साय सरकार ने बर्बरतापूर्वक लाठिया भाजी व उन्हे गंभीर रूप से घायल किया। सारे घटना क्रम भाजपा की सरकार की काग्रेस पार्टी के प्रति नफरत, द्वेष वा उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है। हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता स्वर्गीय महात्मा गांधी जी की विचारधाराओं को मानने वाले लोग है।
हम, हमारे नेता राहुल गांधी के मोहब्ब्त की दुकान खोलने वाले संदेश को लेकर चलने वाले लोग है इस लिए इस सरकार की दमनकारी नीतियों का हम छत्तीसगढ़ एन एस यू आई गाधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडे, महामंत्री विकास शर्मा, पार्षद संजय देवांगन, पार्षद शाखा यादव, जग्गू ठाकुर, लोकेश देवांगन, साकिब अनवर, गौरव साव, कौशल मैत्री, कारण वैष्णव, दीपक इज़ादर, मनी चंदेल, सरीम सिदिकी, शेख उबेद, मीनू गुप्ता, सोनू ठाकुर, आदिल, बलराम, सिबटैन, सुंदरम, नैमिस, अभिषेक, मोहित, अरशद, सलमान, कैफ, दानिश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे