तमनार के गारें गांव में सड़क समस्या पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी……. विधायक सिदार का समर्थन…. औद्योगिक हब की मुख्य इंफ्रा स्ट्रक्चर बदहाल
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तहसील तमनार के ग्राम गारें में सड़क की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। इस आंदोलन में ग्रामीणों के साथ स्कूल के बच्चे भी धरने पर बैठे गए दिनभर हड़ताल का क्रम चलता रहा । देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों की टीम आंदोलन रत ग्रामीणों से मुलाकात करने एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं।
लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार जी ने गारें गांव पहुंचकर ग्रामीणों को संबोधित किया और सड़क के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया।
इस नाकेबंदी में विधायक सिदार के साथ राधेश्याम शर्मा, हरिहर पटेल, राजेश मरकाम, महेश पटेल, शिव पटेल, अक्षय नायक, अमृत भगत, राजेश गुप्ता, जन चेतना रायगढ़ से राजेश त्रिपाठी, और मूड़ागांव, पेलमा, पाता, सराईटोला के भारी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष भी शामिल हुए।