मुझे किसी से मतलब नहीं मेरे बेटे को सम्मान मिलना चाहिए …. वर्तमान राजा की मां का बयान
मुझे किसी से मतलब नहीं मेरे बेटे को सम्मान मिलना चाहिए …. वर्तमान राजा की मां का बयान
रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित राजपरिवार में उत्तराधिकार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कुमुदानी देवी का दावा है कि राजपरिवार की परंपरा और नियमों के अनुसार उनके पुत्र शतबीर बहादुर सिंह ही वास्तविक उत्तराधिकारी हैं। रायगढ़ राज घराने की बहु कुमुदनी देवी ने चक्रधर समारोह में वास्तविक राजा को सम्मान न मिलने को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की राजपरिवार से किसे क्या सम्मान मिल रहा है उससे मुझे कोई सरोकार नहीं परंतु वर्तमान में मेरा पुत्र वास्तविक उत्तराधिकारी है और उसे सम्मान मिलना चाहिए।
कुमुदानी देवी ने स्पष्ट किया कि विशाल बहादुर सिंह की मृत्यु के बाद, परिवार के नियमों के अनुसार शतबीर बहादुर सिंह को राजतिलक कर राजा घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि राजपरिवार की परंपरा के अनुसार, राजा चक्रधर सिंह के बाद से उत्तराधिकार की लाइन स्पष्ट रही है, जिसमें सबसे पहले राजा ललित सिंह, फिर विजय बहादुर सिंह, और उनके बाद लोकेश बहादुर सिंह, और फिर विशाल बहादुर सिंह ने राजगद्दी संभाली थी। इसलिए अब शतबीर बहादुर सिंह ही वास्तविक उत्तराधिकारी हैं।
कुमुदानी देवी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाएगा ताकि राजपरिवार की गरिमा को बचाया जा सके और वास्तविक उत्तराधिकारी को उनका हक मिल सके।
यह विवाद राजपरिवार के भीतर उत्तराधिकार के मुद्दे पर एक गंभीर स्थिति को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है और क्या कुमुदानी देवी की अपील पर कोई कार्रवाई की जाती है।