पूर्व विधायक कमरों ने पत्रकार की दुकान में आगजनी की घटना पर जताया दुःख.. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ CM और नेता प्रतिपक्ष से 10 लाख की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कोरिया जिला के सोनहत स्थित पत्रकार राजेश राज गुप्ता के प्रतिष्ठान माँ वैष्णवी गारमेंट्स में आगजनी की घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाले पूर्व विधायक ने शासन से तत्काल पीड़ित को क्षतिपूर्ति 10 लाख रुपए क्षतिपूर्ति प्रदान करने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरण दास महंत को पत्र लिखा है।