छग के सात डांसर के जीवन पर फिल्म जुनून और जमाना का ट्रेलर 15 सितंबर को रिलीज होगा..कोरिया के निर्देश शर्मा..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया रायपुर//छत्तीसगढ़ के सात डांसर के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म जुनून और जमाना की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का प्रोडक्शन ‘इनसाइड मी ओरिजिनलस’ के बैनर तले हुआ है। जैसा कि फिल्म के नाम से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म सात अलग-अलग परिवार में जन्मे ऐसे डांसरों के बारे में है जिनमें बचपन से ही कुछ कर गुजरने का जुनून होता है लेकिन लोग उन्हें समझ नहीं पाते और अक्सर इन लोगों की भावनाओं को दबाने का प्रयास करते है पर डांसर जमाने की परवाह ना करते हुए अपने जुनून के साथ आगे बढ़ते रहते हैं।
फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगों में कला के प्रति जागरूकता लाना और युवा पीढ़ी को निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा प्रदान करना है।
बता दें कि हालंही में इनसाइड मी की टीम जिसमे डायरेक्टर आयुष पवार, आदर्श निषाद,आकाश पटेल, नितेश सिन्हा, उदय राय, ऋषि श्रीवास्तव ,विवेक कुमार ,ऋतिक सिन्हा,समीर धर्मगुंडी ,ने फिल्म की 20 दिनों की शूटिंग शेड्यूल खत्म किया है। फिल्म की शूटिंग रायपुर, कोरबा, भिलाई में हुई है। क्रिएटिव हेड दिव्यांश सिंह व कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के निर्देश शर्मा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार रितेश पाल (डांस प्लस प्रो विजेता), शबनम खान (बिग मेमसाब प्रतियोगी), अन्वेषा भाटिया (सुपर डांसर महाराष्ट्र), कल्पिता सिंह (फ्लाइंग जट फेम), अनिल तांडी (सुपर डांसर चैप्टर-3, नच बलिये-9), लक्ष्मण कुम्भार (सुपर डांसर सीजन-1), ईश्वर निकोन (डिस्ट्रक्टिव स्टेप्स 2021 विजेता) इन सभी कलाकारों के जीवन की रोचक आत्मकथा है, फिल्म का ट्रेलर 15 सितम्बर को रिलीज होगा।
एन आई टी रायपुर के पूर्व छात्र क्रिएटिव हेड दिव्यांश सिंह व निर्देश शर्मा ने बताया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और मार्केटिंग का कार्य शुरू हो गया है। यह फिल्म इनसाइड मी ओरिजनल्स के यूट्यूब पर रिलीज होगी। टीम के अनुसार इस फिल्म को अक्टूबर के अंत तक रिलीज किया जाएगा।