
परी को मिला नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र…मिलेगा 1 लाख… शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने किया…जनसंवाद कार्यक्रम…
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा ग्राम पंचायत में जनसंवाद का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रहे डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों सोनगरा निवासी श्रीमती रुबीना एवं श्री समुंदर की पुत्री परी को नोनी सुरक्षा योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमे योजनांतर्गत बालिका के 18 वर्ष पूर्ण करने पर आर्थिक सहायता बतौर 1 लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी।
गौरतलब है कि नवपदस्थ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो को शत प्रतिशत प्राप्त हो, इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु विभाग सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिल सके इसके लिए अभियान चलाकर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 3400 नोनियों के प्रकरण निर्मित किये गए हैं। नोनी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं के शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने,बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखना सहित बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाना है।
इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव, जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, सीडीपीओ प्रतापपुर सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।