
विधायक अम्बिका की पहल पर गर्ल्स कॉलेज बैकुंठपुर व पटना में 20-20 सीटें बढ़ी..
विधायक अम्बिका की पहल पर गर्ल्स कॉलेज बैकुंठपुर व पटना में 20-20 सीटें बढ़ी
बैकुंठपुर विधायक स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर है संजीदा
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के प्रयास से बैकुण्ठपुर गर्ल्स कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष में 20 सीट एवं पटना महाविद्यालय में बीएससी, बीए प्रथम वर्ष में दोनों संकायों में 20 – 20 सीट की वृद्धि हुई है।
विधायक अम्बिका ने उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर इसके लिए विशेष अनुरोध किया था और अब दोनों महाविद्यालय में प्रतीक्षा सूची के छात्र 14 अगस्त तक इन संकायों में प्रवेश ले सकेंगे। छात्राओं ने सीट बढ़ने पर विधायक को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि नगर विधायक बैकुंठपुर विधानसभा में स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर हैं और इस सम्बंध में काफी सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।