महेश ने फिर बढ़ाया कोरिया का मान..राजधानी रायपुर में हुए सम्मानित.. ट्रैफिक मैन के नाम से हैं फेमस..लोगो का यातायात के प्रति करातें हैं जागरूक..
जिले के यातायात विभाग में पदस्थ सैनिक महेश मिश्रा ने अपनी मेहनत, लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए यातायात जन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, शनिवार को राजधानी रायपुर के नये सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात आर. के. ब्रिज एवं सह परिवहन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह के हाथों सम्मानित होकर एक बार फिर से जिले को गौरवान्वित किया है।
यातायात जागरूकता अभियान ने बनाई प्रदेश में विशेष पहचान
महेश मिश्रा द्वारा यातायात जन जागरूकता से संबंधित नित नए-नए आयोजनों के माध्यम से विद्यालयीन/ महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, स्काउट, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट्स, वाहन मालिक, चालक, सामाजिक संस्थाओं सहित विभिन्न अवसरों पर यातायात जागरूकता का कार्यक्रम स्वयं के खर्च पर चलाने का कार्य कोरिया के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरंतर चल रहा है साथ ही आकाशवाणी और टेलीविजन के माध्यम से भी जागरुक करने का कार्य समय समय पर किया जा रहा हैl
तन समर्पित, मन समर्पित यह जीवन जनसेवा के नाम समर्पित
महेश मिश्रा का समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर सहभागिता रही है जिसके तहत स्वयं के खर्च से वाहन चालकों को निशुल्क चश्मा का वितरण करना, शहर के प्रमुख चौराहे की सड़क के गड्ढों को भरना, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करना, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का वितरण, छात्रों को पुरस्कार व सम्मान भेंट करने के साथ ही जरूरतमंदों को रक्त दान आदि का कार्य इनके द्वारा निरंतर किया जा रहा है
हर जगह हो रहे सम्मानित
गौरतलब है कि श्री मिश्रा ने शासन का पैसा खर्च किए बिना अब तक अपने स्वयं के खर्च से लगभग 3 लाख से अधिक लोगों को यातायात के नियमों की पूरी जानकारी दे चुके हैं इनके द्वारा किए गए इस कार्य से प्रभावित होकर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक निरंतर सम्मानित होने का गौरव इन्हें प्राप्त है।
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी
श्री मिश्रा अपने सरल सहज व मिलनसार स्वभाव के कारण पूरे क्षेत्र में जाने जाते हैं बच्चों व युवाओं के बीच में इनकी अच्छी खासी पकड़ है साथ ही शहर में मिलनसार व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं जिसका परिणाम है कि पूरे शहर में सभी प्रतिष्ठानों के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य से लेकर विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राओं वाहन चालक व मालिक के पास इनका मोबाइल नंबर आसानी से उपलब्ध होता है जो कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में या यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए तथा केरियर मार्गदर्शन के लिए उपयोग कर रहे हैं गौरतलब है कि श्री मिश्रा छोटे से पद पर रहते हुए भी अपने व्यवहार व कार्यों के बल पर सबका दिल जीत रखा है यही कारण है कि आज इनके सम्मान में पूरा जिला आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।