News- 11 ब्रेकिंग चरचा पुलिस ने पकड़ा 65 हजार की नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को… बनारस से ला रहे थे खपाने को… मुस्तैद पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी…
News- 11 ब्रेकिंग
चरचा पुलिस ने पकड़ा 65 हजार की नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को… बनारस से ला रहे थे खपाने को… मुस्तैद पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी…

अनूप बड़ेरिया
बनारस से नशीली दवाओं की खेप ला रहे दो युवकों को चर्चा पुलिस ने धर दबोचा। चर्चा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेरवापारा निवासी पुष्पेंद्र पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 25 वर्ष तथा दीपक राजवाडे पिता रंगलाल राजवाडे उम्र 19 वर्ष निवासी बांध पारा सरडी बनारस से नशीली दवाओं को लेकर बेचने के लिए चर्चा आ रहे हैं। पुलिस ने रविवार की दोपहर बस स्टैंड के आसपास घेराबंदी कर ली थी, जैसे ही उक्त दोनों आरोपी बनारस से आने वाली बस से चर्चा बस स्टैंड के समीप उतरे, वैसे ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से 240 नग कफ सिरप एवं 24 सौ टेबलेट कीमत लगभग ₹65000 बताई जा रही है जप्त कर लिया। चर्चा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक के अंतर्गत कार्यवाही की है।