नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को सादे वेश में ट्रेन से पीछा करते हुए चरचा पुलिस ने धर दबोचा…पॉक्सो एक्ट के तहद हुई कार्यवाही…
नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को सादे वेश में ट्रेन से पीछा करते हुए चरचा पुलिस ने धर दबोचा…पॉक्सो एक्ट के तहद हुई कार्यवाही…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चरचा थाना अंतर्गत लगभग 15 दिन पूर्व नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को चरचा पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में सादे वेशभूषा में ट्रेन में पीछा करते हुए चरचा रेलवे स्टेशन में धर दबोचा।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार चरचा थाना अंतर्गत सुभाष नगर दफाई निवासी आगेश कुमार राजवाडे पिता दिलराखन राजवाडे उम्र 21 वर्ष लगभग 15 दिवस पूर्व चरचा की ही एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र भगा कर ले गया था। मोबाइल लोकेशन एवं मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र से कटनी आ रहा है। चरचा थाने से प्रधान आरक्षक संतोष सिंह , महिला आरक्षक विजय कुमारी व मोहम्मद इसरार सादे ड्रेस में कटनी पहुंच गए। कटनी से आरोपी लोकल ट्रेन में नाबालिग को लेकर बैठ गया, जिसका पीछा करते हुए पुलिस आरोपियों के पीछे-पीछे चरचा रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इस बीच प्रधान आरक्षक संतोष में सिंह ने चरचा थाना प्रभारी सुबल सिंह को वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी दे दी थी। जिसके बाद चरचा रेलवे स्टेशन में उतरते ही पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376 एवं 06 पास्को एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।इस पूरे मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी सुबह से प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक विजय कुमारी, मोहम्मद इसरार और मोहम्मद रियाजुद्दीन सैनिक सतीश सिंह, जुपेन्द्र कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा है।