♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया में हुआ अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह का खुलासा..चोरों से  12 लाख रु की 20 मोटरसाइकिल बरामद …छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के कोरिया, कोरबा , जशपुर एवं राजनगर से आठ आरोपी गिरफ्तार…छत्तीसगढ- मध्य प्रदेश की लगे सीमा क्षेत्र में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम…एसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की..

ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हो रही थी । जिस पर पुलिस महा निरीक्षक  सरगुजा के सी अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, लालचंद मोहले एसडीओपी, थाना प्रभारी देवेंद्र देवांगन, थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ तेजनाथ सिंह, एवं पुलिस सहायता केंद्र खोगॉपानी की अलग-अलग टीम बनाकर चोरियों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।
 थाना प्रभारी झगड़ाखांड, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी की पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में रहने वाला पवन कुमार चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय ब्रजकिशोर 24 वर्ष अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल खपाने की फिराक में है।बउक्त सूचना पर पवन चंद्रवंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान पवन ने बताया कि जबरन उगाही के मामले में जेल में रहने के दौरान उसका परिचय चोरी के मास्टर माइंड राजू कश्यप जो जाली नोट के मामले में फरार है ।  इसने अपने साथियों साथियों विजय यादव पिता राम साय बरगाह निवासी उमेश्वपुर थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर, सरनेम यादव पिता नारायण प्रसाद 25 वर्ष निवासी अटारी थाना पसान जिला कोरबा मुकेश मिंज पिता ह्रदय मिंज  निवासी सुकरा पारा  पत्थलगांव जिला जसपुर, मुकेश यादव पिता छोटेलाल उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदू डाँड़ थाना झगराखंड,अंकित टोप्पो पिता बेला शिव टंकी दफाई मनेंद्रगढ़, विकास तिर्की पिता अनुज तुर्की निवासी कमलेश्वर पुर थाना कमलेश्वरपुर एवं दिल साय उरांव पिता भीखू राम  निवासी  पत्थलगांव जिला जसपुर से परिचय कराया।
पवन इन सभी आरोपियों के साथ मिलकर थाना झगराखण्ड ,थाना मनेन्द्रगढ़, थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के थाना रामनगर थाना बिजुरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 20 मोटरसाइकिल कीमत 12 लाख चोरी करना स्वीकार किया । आरोपियों को थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में तीन आरोपी सोमनाथ पिता  तेजाराम ,मास्टरमाइंड राजू कश्यप निवासी झगराखण्ड फरार है। इनकी गिरफ्तारी होने पर और भी वाहन जप्त होने की संभावना है। पुलिस कार्यवाही से क्षेत्र में खुशी की लहर है आम जनों में पुलिस की विश्वास बढ़ा है। इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र देवांगन,थानां प्रभारी तेज नाथ सिंह,ओम प्रकाश दुबे ,राकेश शर्मा,आशीष मिश्र,रराम कृपाल सिंह रवि शर्मा,शंभू यादव ललित यादव, विजय विश्वकर्मा ,विनय तिवारी,जितेंद्र ठाकुर,धनंजय निषाद लक्ष्मी चंद कश्यप दीप दिवारी इस्तियक,विजय विश्वकर्मा, जितेंद्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close