क्या कुलदीप नरसिंग भी महापौर के लिए करेंगे जोर आजमाइश ….? राजनीतिक गलियारों में चर्चा …. अक्सर समस्याओं से जुड़े कई मुद्दों पर रहते हैं मुखर …
रायगढ़।
शहर का एक जाना पहचाना नाम कुलदीप नरसिंह के द्वारा महापौर पद के लिए दावेदारी भी समाने आ रही है। को राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। कुलदीप नरसिंग संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और समय समय पर मुद्दों पर आधारित जनता की आवाज को मुखर होकर सामने लाते रहते हैं। ऐसे में रायगढ़ नगर पालिका निगम के महापौर के लिए कुलदीप नर्सिंग की दावेदारी ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महापौर सीट के आरक्षण के बाद बदले समीकरण से महापौर पद के लिए कई चर्चित चेहरों ने दावेदारी किया है उनमें से एक कुलदीप नरसिंग भी शामिल हैं। रायगढ़ नगर पालिक निगम एक औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने अपने पसंदीदा महापौर बनाने की जुगत में लगे हैं। ऐसे में महापौर के लिए आरक्षण का समीकरण बदलने पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त भी बढ़ गई है। इनमे से एक कुलदीप नरसिंह की भी अपनी दावेदारी सामने आ रही है।
कुलदीप नरसिंह शहर का एक जाना पहचाना नाम और चेहरा है जो हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले चेहरे के तौर पर भी जाना जाता है।
शहर में उनके चाहने और मानने वालों की कोई कमी नहीं है। कुलदीप की दावेदारी को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। कुलदीप नरसिंह का कहना है कि यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
कुछ का मानना है कि दावेदारों में कुलदीप नर्सिंग एक सशक्त दावेदार होंगे।इन्हें शहर के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी आशीर्वाद है। अभी की बात करें तो रायगढ़ सब्जी मंडी के अध्यक्ष हैं,और उन छोटे गरीब विक्रेताओं समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहते है। वैसे कुलदीप नरसिंग एक सेवाभावी व्यक्तित्व वाले चेहरे के तौर पर सामने जरूर आए हैं।