♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महापौर प्रत्याशी को लेकर नरेश गोरख बटोर रहे खूब सुर्खियां…..एक बड़े वर्ग की मांग पार्टी उन्हें मौका जरूर दे …राजनीत के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन … भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार

 

रायगढ़। नगर पालिक निगम यानि शहर सरकार के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। गलियारों में चर्चाओं के साथ दावेदारों पर जनता की नजर टिकी हुई है। खासकर भाजपा की ओर से कौन सा चेहरा होगा। लंबे समय से दावेदारों में उनका चेहरा हमेशा दावेदारी के रूप में जरूर रहा है और वह चेहरा है नरेश गोरख । रायगढ़ महापौर को लेकर आज भी सीट उनके अनुकूल है और इस बार भी सबसे प्रबल दावेदारों में माने जा रहे हैं।

नरेश गोरख भाजपा में सक्रिय रूप से 1995 से लगातार संगठन के विभिन्न दायित्यों का निर्वहन करते चले आ रहे हैं । छात्र जीवन से ही उनमें नेतृत्व की क्षमता दिखाई देती रही है। प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर से शुई यहां भी वे शाला नायक रहे। आगे चलकर अभाविप से जुड़कर छात्र राजनीत में सक्रिय रहे। इतना ही नहीं नरेश गोरख आरएसएस से जुड़े हुए हैं और आरएसएस से जुड़कर देश वा समाज सेवा में लगे रहे। संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। यही वजह है कि साल 2015 में इसी नगर पालिक निगम में एल्डरमैन बनाया गया।

वर्ष 1995 से 2024 तक भाजपा से जुड़कर नगर पालिका, नगर निगम, विधान सभा, लोकसभा में सक्रिय रहे जहां जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वाहन किया।वर्तमान में जिला भाजपा में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। नटवर स्कूल के शाला विकास समिति से सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के सामान्य सदस्य के तौर पर जुड़कर लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं। क्षेत्र के लोग उन्हें महापौर के रूप में देखना चाहते हैं। और इस बार फिर से अपनी पुरजोर तरीके से दावेदारी कर रहे हैं और उनके जानने मानने वालों को लगता है कि इस बार उन्हें मौका जरूर मिलेगा। और उन्हें हकीकत में महापौर कहने का मौका भी मिल जायेगा। अब तक नरेश गोरख को उनके जानने मानने वाले उनसे मिलते ही और महापौर जी संबोधन से ही बातो की शुरुवात होती है। ऐसे में उनके मानने जानने वाले चाहते है कि पार्टी को उन्हें मौका देना चाहिए।

चूंकि नरेश गोरख लंबे समय से महापौर पद के लिए दावेदारी करते चले आ रहे हैं लेकिन इस बार उनके जानने मानने वालों में भी बड़ी उत्सुकता है कि काश भाजपा नरेश गोरख को पार्टी प्रत्याशी बनाए। नरेश गोरख नगर निगम रायगढ स्थापना के समय से ही भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के सशक्त दावेदार रहे हैं।राजनीत के साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा से बढ़चढकर अपनी भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं। आज वे भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर खूब सुर्खियां तो जरूर बटोर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close