मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेन्द्रगढ़… 18 अक्टूबर को राजस्थान भवन में जरूरतमंदो को बांटेंगे.. मिठाई, दीपक और पटाखे…
अनूप बड़ेरिया
हर घर में दीवाली हो हर घर में खुशियां आए.. रहे ना घर कोई सूना..जब घर में पहुंचे खुशियां का कोना-कोना..आइए एक कदम बच्चों की खुशियों की ओर.. जी हां इतनी सकारात्मक सोच है…मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेन्द्रगढ़ की।
संस्था की श्रीमती प्रीति पोद्दार बताती हैं कि 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से राजस्थान भवन मनेंद्रगढ़ में दीपक, मिठाई और पटाखे जरूरतमंदों में बांटा जाएगा और इसके साथ ही जरूरतमंद सामान भी बांटे जाएंगे। इसके पीछे उद्देश्य है जो भी बच्चे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से दीपावली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार नहीं मना पाते हैं, वह भी हमारे साथ हर्षोल्लास के साथ दीपों का यह पर्व दीपावली मना सकें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस सम्बन्ध में जो भी जरूरतमंद हो उसे इसकी जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करें।