
बड़ी खबर::कोरिया में बीती रात भूकंप के झटके… इसी माह में दूसरी बार…2 कालरी कर्मी गम्भीर…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बीती रात लगभग 1:56 पर भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे लोगों में दहशत फैल गयी। इसी माह कोरिया में आए भूकंप के दूसरे झटके से लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं भूकंप आने से चरचा कालरी की कोयला खदान पैनल नम्बर 101 में रूफ फॉल होने से नाईट ड्यूटीरत ओवरमैन और माईनिंग सरदार एक को सिर में, दसरे कॉलर बोन में चोट आने से अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया है वहीं एक अन्य का इलाज रीजनल हॉस्पिटल चर्चा में किया जा रहा है। नेशनल सेशमालॉजी सेंटर ने बताया कि रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई। इससे पहले 11 जुलाई को भी भोर में लगभग 3:30 पर कोरिया में रेक्टर स्केल की तीव्रता 4.3 से भूकम्प आया था।