♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही…आज से लॉक डाउन में कुछ ढील की बात सुन लोग हुए बेपरवाह…जानिए कौन सी खुलेगीं दुकाने और क्या होगा टाइम…

आज 21 अप्रैल से कोरोना वायरस के संक्रमण से अप्रभावित जिलों में लॉक डाउन में कुछ आंशिक ढील दी गयी है। जिस पर कुछ लोग बेपरवाह होकर और कुछ अनजाने में सड़को में घूमने निकल पड़े। इतना ही नही कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत, गैरेज, मोटर पार्ट्स आदि की दुकानों खोल कर दुकानदारी करने लगे। जब शहर में भीड़-भाड़ व दुकानो के खुलने की बात तेजतर्रार शहर कोतवाल विमलेश दुबे को जैसे ही मिली उन्होंने फौरन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दर्जन भर से अधिक लोगो की हाजिरी थाने में लगवा दी।
जानिए कौन सी खुलेगीं शहर में दुकाने
सभी प्रकार की निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य सेवाएं,मेडिकल स्टोर्स,पैथोलॉजी सेंटर व
क्लीनिक खुले रहेंगे।
• कृषि,उद्यानिकी,बागवानी एवं पशुपालन पर कोई रोक नही है। कृषि कार्य व उपकरण से
संबंधित दुकानें तथा खाद बीज केंद्र खुले रहेंगे। तेंदूपत्ता एवं वनोपज संग्रहण पर किसी
प्रकर का रोक नही है।
• दूध, कुक्कुट,हेचरी, पशुपालन के कार्य पर रोक नही है । डेयरी अंडा दुकान खुली रहेंगी।
• सभी किराना एवं राशन की दुकाने,मीट मछली अंडा की दुकान तथा फल एवं सब्जी की दुकानें व ठेले खोले जा सकते हैं । दुकानों पर समय का बंधन खत्म कर दिया गया है।
• सोसल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर कार्य करने की शर्त के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा के कार्य, ईंट बनाने, कुम्हारों के कार्य पर रोक हटा दिया गया है।
• गैस , पेट्रोल, मिट्टी तेल का वितरण अथवा किसी भी प्रकार ईंधन की सप्लाई पूर्व की तरह जा सकती है।
• प्रिंट, मीडिया, काल सेंटर, केबल सर्विस डाक तार, टेलीकॉम, बीमा तथा कूरियर सेवा पर भी रोक नही है, पूर्ववत जारी रहेंगी।
• मालवाहक ट्रक अधिकतम दो ड्राइवर और एक खलासी के साथ परिवहन कर सकेंगे।
.हाइवे पर ढाबे खोले जा सकेंगे तथा मोटर मरमत की दुकाने हाइवे पर खुली रहेंगी।
• इलेक्ट्रिशन, बढ़ई, प्लम्बर, आईटी मैकेनिक आदि व्यक्तिगत रूप से सेवा देने वाले मिस्त्री पर रोक नही है, वे कार्य कर सकेंगे।
• नगरीय क्षेत्रो में निर्माण कार्य चालू किया जा सकेगा बशर्ते मजदूर साइट पर ही उपलब्ध
हो।
सभी दुकाने सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेगीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close