पावर लिफ्टिंग में..शालिनी खलखो ने चौथा और आशा तिग्गा ने तीसरा स्थान प्राप्त.. यशवंत पुरूष वर्ग में 4 थे..रायपुर में हुई स्पर्धा…
अनूप बड़ेरिया
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस बेस्ट स्पोर्ट्स फिजिक्स प्रतियोगिता 2019 का आयोजन रायपुर में 11, 12 एवं 13 अक्टूबर 2019 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न हुआ ।
जिसमें कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जिसे आदिवासी और पिछड़ा क्षेत्र समझा जाता है, यहां से 2 महिला एवं 01 पुरुष प्रतिभागी ने प्रतियोगिता में शामिल होकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191017-WA0023-1.jpg)
इसमें शालिनी खलखो ने चौथा और आशा तिग्गा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं पुरुष वर्ग में यशवंत सिंह ने भी 83 किलोग्राम में चौथा स्थान प्राप्त किया ।उक्त तीनों खिलाड़ियों के कोच प्रवीण मिश्रा फिटनेस फैक्ट्री के संचालक ने सभी को बधाई दी है।