राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19 अक्तूबर से…वनवासी विकास समिति मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में होगा आयोजन…
ध्रुव द्विवेदी
वनवासी विकास समिति मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर झगराखण्ड रोड , रेलवे फाटक के पास संपन्न होगा। आयोजन को लेकर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए वनवासी विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मनेंद्रगढ़ में होना निश्चित हुआ है। प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी ।उद्घाटन समारोह 19 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे होगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था राज्य में जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत हैं। समाज की बाल एवं युवा प्रतिभाओं को निखारने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु 22 वां राष्ट्रीय खेल महोत्सव उत्तर प्रदेश कानपुर में आयोजित होगा। समिति ने खेल प्रेमियों से उपरोक्त आयोजन में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु आधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।