ग्रामीण के ऊपर के चढ़ा दी मिनी हाइवा…पैर हुआ बुरी तरह फ्रेक्चर… जिला अस्पताल में भर्ती…

सत्यम साहू मनसुख
आज 17 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे तेज रफ्तार मिनी ट्रक चालक ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे उसका एक पैर बुरी तरह फैक्चर हो गया। ग्रामीण का नाम सुकवाईजर उम्र 49 व निवासी ग्राम पंचायत मनसुख है।
बताया गया कि शुक्रवाईजर अपने निजी काम से जा रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन चालक गिरधारी यादव निवासी ग्राम पंचायत डोहडा, पोटेडाँड़ ने रेत लोडिंग कर तेज गति से वाहन चलाते वक्त सड़क पर शुकवाईजर ग्रामीण के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया। घायल को आनन-फानन मे जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।