♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी खबर::जिपं चुनाव::कांग्रेस नेत्री ने नाम किया वापस..वेदांती को उनका लकी बैलगाड़ी..तो बिहारी को मिला छाता.. इन दिग्गजों को मिला यह चिन्ह..10 सीट में भिड़ेंगे 60..कुल 3 हुए वापस..

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिला पंचायत कोरिया के दस सीटों के निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है।
जिले में जिला पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का अंतिम दिन था। नियत समय तक 63 उम्मीदवारों में केवल तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने के बाद 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की दिग्गज नेत्री संगीता राजवाड़े ने नामंकन भरने के बाद आज वापस लेकर पुनः सभी को चौका दिया। उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगी थी, पर कांग्रेस ने यहां भाजपा से आए हीरालाल साहू की पत्नी अन्नू साहू को टिकट दिया है। वहीं क्रमांक 06 से पिछली बार चुनाव जीतने वाले जिपं उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी को इस बार भी एक बार फिर उनका लकी चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी मिला है।

रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को उनके नाम की वरीयता के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। विदित हो कि गत चार फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जमा किए गए सभी 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। संवीक्षा के दौरान किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया। आज तीन प्रत्याशी ने अपनी स्वेच्छा से नाम वापस ले लिया है और उसके बाद नियमानुसार सभी 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन अंग्रेजी वर्णमाला में वरीयता अनुसार आवंटित कर दिया गया है।

नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी
निर्धारित समय पर जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं उनमें बैकुंठपुर (प्रथम) 01 अनारक्षित महिला सीट से संगीता राजवाड़े, क्षेत्र क्रमांक 09-खड़गवां (प्रथम), अ.ज.जा. महिला सीट से फूलकुंवर गोंड़ ने और क्षेत्र क्रमांक 04 बैकुण्ठपुर चतुर्थ अनारक्षित मुक्त सीट के प्रत्याशी रामदास साहू शामिल हैं।

प्रत्याशी को मिले चुनाव चिन्ह
अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची और उन्हे आबंटित चुनाव चिन्ह कुछ इस प्रकार हैं।

बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से अफसाना यूसुफ को दो पत्ती छाप,

अन्नू हीरालाल साहू को उगता सूरज छाप, फुलाशो को पतंग छाप,

पुष्पलता राजवाड़े को छाता,

वंदना विजय राजवाड़े को बैलगाड़ी छाप प्रदान किया गया है।

इसी तरह बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से

राजेश कुमार पैकरा को दो पत्ती छाप,

सरोजनी संजय सिंह कमरो को उगता सूरज सौभाग्यवती सिंह कुसरो को पतंग छाप

बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट  आरती कुर्रे को दो पत्ती छाप,

प्रत्याशी प्रतिमा को उगता सूरज,

राजकुमारी को पतंग छाप,

संगीता सोनवानी को छाता छाप,

सविता देवी सोलंकी को बैलगाड़ी छाप,

सुनीता देवी को फावड़ा बेल्चा,

सुनीता देवी कुर्रे को बल्ब छाप

उर्मिला सुभाश कुमार को सिलाई मशीन चुनाव  बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट  अरविंद कुमार सिंह को दो पत्ती,

अश्वनी कुमार कुशवाहा को उगता सूरज,

भूपेंद्र दुबे को पतंग,

बिहारी लाल राजवाड़े को छाता,

चिंतामणि सिंह सांडिल को बैलगाड़ी,

लक्ष्मी बाई को फावड़ा बेल्चा,

माला सिंह को बल्ब,

प्रवीण कुमार दुबे को सिलाई मशीन,

राजेश साहू को हाथ चक्की,

एल.आर. रवि को टेबल फैन,

सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को सिलेट छाप,

विमला आगरसाय राजवाड़े को रेडियो,

विनोद कुमार साहू को हारमोरिनयम छाप बैकुण्ठपुर (पंचम) अनारक्षित महिला सीट  आशा साहू को दो पत्ती,

दुर्गा कुमारी को उगता सूरज,

प्रत्याशी गीता राजवाड़े को पतंग

श्रीमती गीतिका ब्रिजेश साहू को छाता छाप  किरण विजय सिंह को बैलगाड़ी छाप  बैकुण्ठपुर (षष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से अजित कुमार बड़ा को दो पत्ती,

जोखन सिंह उगता सूरज,

मोहित राम पैकरा को पतंग

रामनारायण साहू को छाता छाप,

वेदांती प्रसाद तिवारी को बैलगाड़ी,

विमलचन्द्र चेरवा को फावड़ा बेल्चा विश्वनाथ टोप्पो को बल्ब छाप

सोनहत (प्रथम) अ.ज.जा. मुक्त सीट से कृष्ण कुमार सोनपाकर को दो पत्ती, रजवंती को उगता सूरज, राम प्रताप सिंह मरावी को पतंग छाप, सुरेश कुमार सिंह पप्पू को छाता, तिलकधारी सिंह गोड़ को बैलगाड़ी छाप तथा सोनहत (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से जयवती चेरवा को दो पत्ती, शिव कुमारी सिंह को उगता सूरज और प्रत्याशी शिवकुमारी को पतंग छाप आबंटित हुआ है। जिला पंचायत में खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से भगमनिया गोड़ को दो पत्ती, कृश्णकला सिंह को उगता सूरज, राम बाई गोड़ को पतंग और सन्तोशी पैकरा को छाता, सुशमा कोराम को बैलगाड़ी छाप और विमला सिंह को फावड़ा बेल्चा चुनाव चिन्ह मिला है।

खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से चुन्नी बाई पैकरा को दो पत्ती, कलावती मरकाम को उगता सूरज, कमलावती सिरदार को पतंग, श्रीमती ममता सिंह को छाता और प्रत्याशी स्नेहलता उदय गोंड को बैलगाड़ी छाप आबंटित हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close