वकील पत्नी ने दूध में जहर मिला कर पति की कर दी थी हत्या…9 साल बाद प्रेमी वकील भी गिरफ्तार…पत्नी पहले ही हो चुकी अरेस्ट…
21 October 2019
ध्रुव द्विवेदी मनेन्द्रगढ़
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक वकील पत्नी द्वारा पति को दूध में जहर मिलाकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी वकील को मनेंद्रगढ़ पुलिस में लगभग 9 वर्षों बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
6 फरवरी 2010 को मनेंद्रगढ़ के काली मंदिर रोड में रहने वाले अरविंद चौहान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी । इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक की पत्नी जो पेशे से वकील भी है सुधा चौहान ने अपने पति को जो दूध पीने के लिए दिया था उसमें जहर मिला हुआ था । इसके पीने से अरविंद की मौत हो गई।
इस मामले में आरोपी महिला का प्रेमी वकील रामकृष्ण मिश्रा आत्मज नंद कुमार मिश्रा ग्राम सेवरा थाना पेंड्रा फरार चल रहा था। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजा की रही थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी।
इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम में एएसआई लक्ष्मी कश्यप, आरक्षक दीप तिवारी, राजकुमार सेन और प्रमोद यादव को शामिल किया। पुलिस टीम ने लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय रखा। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रामकृष्ण मिश्रा को हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें इस मामले में 18 जून 2010 को मृतक की पत्नी सुधा चौहान की गिरफ्तारी हुई थी जो आजीवन कारावास की सजा भुगत रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे