जारी के नशे के सौदागरों के खिलाफ कोरिया पुलिस की मुहिम..इस महिला आरोपी से पकड़ाए 10 हजार के नशीले इंजेक्शन…
अमरजीत सिंह
लगातार चल रहे नशीली दवाओं के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, पटना पुलिस ने कोचिला नामक ग्राम से नशीली दवा के साथ एक महिला को धर लिया । घटनाक्रम की जानकारी देते हुए, पटना थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 7 जनवरी मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि कोचिला नामक ग्राम में सीता गिरी पति चंद्रिका गिरी उम्र 30 वर्ष नामक महिला अवैध नशीली दवाओं का कारोबार कर रही है।
सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच पुलिस में महिला को नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला के पास 50 नग एविल इंजेक्शन,70 नग रेक्टोजेसिक इंजेक्शन मिलाकर कुल120 नग इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग ₹10 हजार बताई जा रही है। महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। पटना पुलिस के द्वारा अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री करने वालों पर लगाम कसने लगातार प्रयास किया जा रहा है। अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। संपूर्ण कार्रवाई में पटना पुलिस की ओर से सहायक उपनिरीक्षक जेडी कुशवाहा, मनोज कुर्रे, रामप्रकाश राजवाड़े, अजय पोया, विद्यानंद हुकुम, महिला आरक्षण कृष्णकांत कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही।