कड़ाके की ठंड में अलसुबह नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल पहुंची सफाई का लेने जायजा..पदभार ग्रहण करने के पहले ही कड़े एक्शन मोड में मेयर..नदारद सफाई प्रभारी को नोटिस
कड़ाके की ठंड में अलसुबह नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल पहुंची सफाई का लेने जायजा..पदभार ग्रहण करने के पहले ही कड़े एक्शन मोड में मेयर..नदारद सफाई प्रभारी को नोटिस
अनूप बड़ेरिया
आज अलसुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 6 बजे नगर पालिक निगम चिरमिरी की नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल ने निगम आयुक्त सुमन राज व निगम अमले के साथ सफ़ाई कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एस. एल.आर.एम. सेंटर का भी निरीक्षण कर सफ़ाई कार्यो में तेज़ी लाने को निर्देशित किया।
पदभार ग्रहण करने के पूर्व ही नवनिर्वाचित मेयर ने सफाई कार्य का जायजा लेकर अपने कड़े तेवर दिखा दिए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नही होगा।
सुबह अचानक महापौर कंचन जायसवाल ने वोर्ड क्रमांक 28, 29 बड़ाबाजार में सफ़ाई कार्यो का निरीक्षण कर निगम अमले को सफाई कार्यो में तेज़ी लाने को कहा, मौके पर सफ़ाई प्रभारी को नदारद देख उन्होंने आयुक्त को तत्काल नोटिस जाने करने को कहा।
महापौर कंचन ने सफ़ाई के दौरान एसएलआरएम सेंटर के साथ वॉर्डों के अंदर गलियों की साफ़-सफ़ाई कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने को निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कार्यो में तेज़ी लाने को कहा, महापौर कंचन प्रतिदिन सुबह सफाई कार्यो का जायज़ा लेंगी वे चिरमिरी शहर को स्वच्छता में प्रथम रेंक पर लाने को निर्देश दिया। इस दौरान महापौर के साथ निगम अमला मौजूद रहा।