वेतन विसंगति की लड़ाई जारी रहेगी…सरकार सहायक शिक्षकों की मांग पूरी करे सरकार.. सहायक शिक्षक फेडेरेशन का संभागीय सम्मेलन..

अनूप बड़ेरिया
सहायक शिक्षक फेडरेशन का संभागीय सम्मेलन राजमोहिनी देवी भवन अंबिकापुर में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें पांचो जिला के शिक्षक सहित कोरिया के शिक्षके भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा रहे। मंच का संचालन अशोक गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन अपनी मांगों को प्रमुखता से रखता आया है और आगे भी रखता रहेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है की हमारी मांगे अवश्य पूरी होंगी।
मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मनीष मिश्र ने भावुक होकर कहा कि मैं संगठन के लिए जीता हूं और संगठन के लिए मरता हूं।
संरक्षक रविन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का पहला संगठन है जिसके प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ है। हमे नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष पर पूर्ण विश्वास है और वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं अन्य समस्याओं पर हम आपका पूरा सहयोग करेंगे
प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव ने कहा कि 2013 के आंदोलन में सरगुजा संभाग के शिक्षक साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की शुरुआत 2013 से हुई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने कहा कि हमारे शोषण के फलस्वरूप सहायक शिक्षक फेडरेशन का निर्माण हुआ है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा संभागीय सम्मेलन मेरा सपना था।प्रांतीय विधिक सलाहकार शिव सारथी ने कहा कि फेडरेशन नेतागिरी नहीं बल्कि हम सब के अधिकार की लड़ाई है। 1.86 से समयमान वेतनमान से गुणा करके फिक्सेशन होता तो वेतन विसंगति की समस्या नहीं रहती । सरकार के द्वारा बहानेबाजी अब नहीं चलेगी वेतन विसंगति हम शिक्षकों के प्रपोजल के अनुसार होना चाहिए ना कि सरकार के प्रपोजल के अनुसार होगा।
प्रदेश सचिव अश्विनी कुर्रे ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना अगर बगावत है, सहायक शिक्षकों की मांग को पूरा करना यदि बगावत है तो हाँ हम बागी हैं। जिलाध्यक्ष कोरिया विश्वास भगत ने कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान होता है हमारी समस्याओ का समाधान फेडरेशन के बैनर तले ही होगा।
उसके पश्चात सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रांताध्यक्ष के द्वारा दिया गया। जिसमें विश्वास भगत को सरगुजा संभाग का संभागीय अध्यक्ष पद का अतिरिक्त दायित्व दिया गया। बैकुंठपुर ब्लाक की गायत्री साहू को प्रदेश संयुक्त सचिव व बचरापोड़ी के केसरी लाल पैकरा को प्रदेश सदस्य के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला कोरिया से जिलाध्यक्ष कोरिया विश्वास भगत, संयुक्त सचिव गायत्री साहू, संरक्षक रविंद्र नाथ तिवारी, अशोक गुप्ता , जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर, केसरी लाल पैकरा, नितिन शर्मा ,विष्णु प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलजीत कुर्रे, रंजीत सिंह महासचिव नय्यर अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शेख सलमान ,ब्लॉक सचिव हीरालाल पैकरा, कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा ,अवधेश शर्मा ,भगवान सिंह,सरिता तिर्की, पुष्पराज सिंह , महेंद्र शुक्ला, बेचुलाल भरिया, सीताराम राजवाड़े, आसिम मिंज,दीपक तिर्की , जायसवाल ,तुला राजवाड़े ,वीरेंद्र भगत, विनोद पैकरा, बेचन सिंह, भैया लाल भगत, लाल बहादुर सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह , रामजीत सिंह, धन सिंह, रविंद्र पैकरा, जितेंद्र ,श्याम बहादुर राजवाड़े ,ओम प्रकाश सिंह ,बेचन राम ,रामजतन राजवाड़े, परम सिंह ,प्रताप सिंह, संतोष सिंह ,
दयानंद राजवाड़े ,मरकुस बेलसाजर,सुरेश पैकरा, रामकुमार यादव ,मलेश्वर पैकरा ,अशोक ठाकुर, वीरेंद्र राजवाड़े, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र नेटी, धन कुमार भगत ,सरदार अली, अर्जुन भगत, अर्जुन राम भगत, चंद्रिका प्रसाद परिक्रमा ,रामविलास, शिवचरण, रूपनारायण, मंगल साय एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे