
सड़क चौड़ीकरण दिसंबर माह से बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की बहुप्रतीक्षत मांग सड़क चौड़ीकरण अब दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा l
बैकुंठपुर विधायक भैया राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सहमति मिल गई है और जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा l
उल्लेखनीय है कि खरवट चौक से ओढ़गी होते हुए बैकुंठपुर से भांडी,खाड़ा होते हुए जमगहना बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पहले ही नाप,जोक पूर्ण हो चुका है और प्राक्कलन तैयार कर भेजा जा चुका है l सड़क की चौड़ाई कितनी होगी और सड़क चौड़ी कर कैसा होगी सभी उल्लेखित है l
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर आयोजित जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के अलावा शहर के अंदर स्थापित हेचरी को भी जल्द ही यहां से स्थानांतरित कर ग्राम बड़गांव के पास स्थापित किया जाएगा l वही आनी से खाड़ा तक सड़क की स्वीकृति भी कर दी गई है l साथ ही बैकुंठपुर चेर मार्ग में झुमका बांध के नाला पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी करा ली गई है l




