युवती को मोबाइल कॉल कर करता था परेशान… तंग आकर युवती ने उठा लिया यह घातक कदम…10 माह बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज…
अनूप बड़ेरिया
युवती को मोबाइल से लगातार कॉल कर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल लगातार फोन से परेशान युवती ने 26 दिसम्बर 18 को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।
बताया जाता है कि जशपुर जिला फरसाबहारा ग्राम पंडरी पानी निवासी संतोष चौहान युवती को लगातार फोन कर परेशान करता था। जिससे तंग आकर युवती ने कनेर बीज का सेवन कर अपनी जान दे दी थी। पीएम रिपोर्ट,।परिजनों से पूछताछ के बाद 10 माह के बाद।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 306 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।