♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा के अनुशासन के दावों की खुली कलई…मनेंद्रगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष का नही हो सका चुनाव…दिग्गजों की उपस्थिति में मचा बवाल..तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न… दावेदारों की संख्या अधिक होने से मचा हंगामा..बाद में होगा चुनाव…

ध्रुव द्विवेदी मनेंद्रगढ़
 कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मंडल के मंडल के चुनाव में उस में बवाल मच गया जब मंडल के दावेदारों की संख्या 1 दर्जन से ऊपर पहुंच गई। हालात यहां तक बन गए कि कोई भी कार्यकर्ता यह मानने को तैयार नहीं था कि उसमें मंडल अध्यक्ष बनने की क्षमता नहीं है और यही वजह है कि 3 घंटे तक चले मैराथन बैठक के बाद भी मंडल अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया ।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार की शाम 4:30 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर नया भवन मनेंद्रगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया तय होनी थी। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता भैया लाल राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता ,पूर्व विधायक दीपक पटेल समेत भाजपा के कई दिग्गज अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
 इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने मंडल अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इन सभी के बीच चर्चा और मान मनोबल का दौर जारी रहा लेकिन कोई भी अपने को कमतर मानने को राजी नहीं हुआ। कई बार भाजपा के नेताओं ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया लेकिन कोई भी कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस बीच कई बार हो हल्ला भी होने लगी और तू-तू मै तक बात पहुंच गई। लेकिन इसके बावजूद वहां मौजूद किसी पदाधिकारी को पार्टी के अनुसार संगठन की बातों का ध्यान रहा और ना कोई झुकने को तैयार था। अंततः भाजपा नगर मंडल का चुनाव नहीं हो सका और वहां मौजूद पदाधिकारियों ने चुनाव निरस्त कर दिया कि अब रायपुर संगठन के निर्देश पर भाजपा नगर मंडल का चुनाव होगा।  
बहरहाल नगर पालिका चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी मंडल में इस उठापटक का लाभ किसे मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि अनुशासन को लेकर भाजपा के नेता अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते आज उसी अनुशासन की पोल खुलती नजर आई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close