समाज मे शिक्षा का योगदान अतुलनीय:महंत… मनेन्द्रगढ़ में दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल हेतु भूमि पूजन…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल मनेन्द्रगढ़ हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर सांसद ज्योत्स्ना महंत,राज्यमंत्री गुलाब कमरो,नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, महापौर डोमरु रेड्डी,यवत सिंह, डॉ के पी पटेल,वेद प्रकाश सिंह,मीरा सिंह समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्री राम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा मनेन्द्रगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने व प्रतिस्थापित करने के उद्देश्य से विश्व प्रसिद्ध दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल का शुभारंभ किया जा रहा है।इस हेतु आज भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के मुख्य ट्रस्टी अधिवक्ता रमेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनेन्द्रगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए यह पहल की जारही है।शिक्षा में पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में हमारे बच्चे पहुँच सके।इस हेतु यहाँ दिल्ली पब्लिक स्कूल की शुरुआत की जारही है।शिक्षा का स्तर बढ़ाना हम सब का दायित्व है।आज निजी स्कूलों में जो लगातार संख्या बढ़ रही है उसकी मुख्य वजह शासकीय स्कूलों में शिक्षा का गिरता स्तर है।इस अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कई गई यह पहल प्रशंशनीय है।यह संस्था मनेन्द्रगढ़ का गौरव बढ़ाने का कार्य करेगी।इस संस्था को शुरू करने के लिए मैं सिंह परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।सांसद ज्योत्स्ना महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का मंदिर यहां शुरू होने जा रहा है इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देती हूं।आजकल की शिक्षा व्यवस्था को देखकर दुख होता है।परंतु अब मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे यह संस्था इस क्षेत्र को पहचान दिलाने में अपना योगदान देगी।विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत ने कहा कि इस प्रयास की जितनी प्रशंशा की जाय वह कम है।यह संस्था अपनी उचाईयों में पहुचेगा।राज्यमंत्री के रूप में गुलाब कमरो इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।यह प्रयास निरन्तर जारी रहे।
इस अवसर पर ट्रस्टी व्येकटेश सिंह,पूनम सिंह,डॉ के पी पटेल,प्रभा पटेल,,डॉ नविता सिंह,एस डी एम आकाश चिकारा,आर पी चौहान, थाना प्रभारी एस पी तिवारी,सुरेश अग्रवाल,डॉ अंशुल सिंह,नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,राजेश शर्मा,विनय कटियार,श्याम सुंदर पोद्दार,कृष्ण मुरारी तिवारी,आर एन पटेल,धर्मेंद्र पटवा,राजेश सिंह,रफीक मेमन,मनोज चतुर्वेदी,चंद्रकांत चावड़ा,सगुप्ता बक्श,रुक्मणि खोब्रागड़े,गणेश अग्रवाल,इंद्रा सेंगर,अम्बिका सिंह,एस पी सिंह,रजनीश पांडे, विजय केशरवानी,शिव गुप्ता,जयाकर,सुरेंद्र सिन्धवानी, टी पी सिंह,हारून मेमन,किशोर अग्रवाल,विकास श्रीवास्तव,आशीष राय समेत क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंच का कुशल संचालन नागेंद्र जायसवाल ने किया।