सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत…कल सुबह निकले थे घर से…सोशल मीडिया से मिली परिजनों को जानकारी…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे दो युवकों का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। दोनों मृतकों की पहचान बरबसपुर निवासी सुरेश सिंह व साहेबा के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरबसपुर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सुरेश सिंह और साहिबा लोहार अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे धनपुर जाने के लिए निकले थे। लेकिन जब दोनों युवक रात में घर नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा संभवत दोनों वहीं रुक गए होंगे। लेकिन सुबह सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना से संबंधित समाचार व फोटो वायरल होने पर बरबसपुर निवासी पत्रकार अजीत पाटकर ने फोटो को देखा तो उन्होंने दोनों मृतकों की पहचान की और दोनों युवकों के घरों में इस दुखद घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश व साहेबा घर में मातम पसर गया। परिजन सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक बचरा पोड़ी से दुबछोला जाने वाले मार्ग पर बहालपुर में सड़क किनारे एक पेड़ के पास दोनों युवकों के शव व उनकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई है। इस मामले में थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि उन्हें इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है जहां दो युवकों की मौत हो गई है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल रवाना कर दिया गया है ।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।