♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बैकुण्ठपुर बनेगी हवाई पट्टी…चिरमिरी को एडवेंचर पार्क.. केल्हारी को तहसील के दर्जा.. सहित 103 करोड़ की सौगात दी सीएम भूपेश बघेल ने…मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने पर बोले सीएम अभी रखे सब्र…

अनूप बड़ेरिया
 कोरिया जिले के चिरमिरी स्थिति गोदरीपारा लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को 103 करोड़ के विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ कई बड़ी घोषणा की। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  केल्हारी को तहसील का दर्जा देने, चिरमिरी में 40 करोड़ की लागत से एडवेंचर पार्क , बैकुण्ठपुर में हवाई पट्टी, पूर्व वित्त मंत्री कोरिया कुमार के नाम पर सोनहत का महाविद्यालय खोलने , पटना को तहसील बनाने समेत कई घोषणाएं की।
 आपको बता दें कि चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 103 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों व निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री शिव शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, राज्यमंत्री गुलाब कमरों, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव समेत जिले भर के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश को दो-दो प्रधानमंत्री दिए उस परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करना भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है ।इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जब केंद्र छत्तीसगढ़ का कोयला ले सकती है तो उसे धान लेने में क्या दिक्कत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले 13 तारीख को जो कांग्रेस का प्रदर्शन दिल्ली में होना था उसे स्थगित किया गया है उसके लिए आने वाले समय में  तारीख तय कर दिल्ली कूच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही हमने अपना वादा पूरा किया जो हमारे काम से नजर आता है । हमने ऋण माफी की, किसानों का धान 25 सौ रुपए  खरीदा, हर परिवार को 35 किलो चावल, बिजली बिल हाफ जैसे अनेक वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सुपोषित छत्तीसगढ़ के साथ ही हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ से कुपोषण हटाने का है जिसके लिए हमारी टीम सराहनीय कार्य कर रही है। अयोध्या फैसले के संबंध में उन्होंने कहा इस फैसले का सम्मान करते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता अमन चैन शांति वाली है और ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में शांति का माहौल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close