बैकुंठपुर की पहचान सर्वधर्म समभाव के रूप में सर्वविदित -कलेक्टर…सामाजिक सौहार्द के वातावरण में मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी और प्रकाश पर्व…शांति समिति की बैठक संपन्न..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में शांति समिति की बैठक शनिवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी चंद्रमोहन सिंह ने ली। इसमें बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव व विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने रविवार 10 अगस्त को ईद-मिलादुन्नबी और गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रकाश पर्व साथ-साथ मनाने की बात समवेत स्वर में कही। बैठक में ईद मिलादुन्नबी की रैली के रूट चार्ट की भी सुदृढ़ व्यवस्था की बात की गई।
इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि बैकुंठपुर की पहचान सर्वधर्म समभाव के रूप में सर्वविदित है। उन्होंने पूर्व की भांति इस बार भी परस्पर सौहार्द्र और भाईचारे के साथ हर्षाेल्लासपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अयोध्या मामले में आज भारत के उच्चतम न्यायालय का जो फैसला आया है, उससे कहीं ऐतिहासिक सर्वधर्म एकता की मिसाल बैकुंठपुर में देखने को मिल रही है, जहां पर सभी समाज के लोग परस्पर समन्वय के साथ त्यौहारों का आनंद उठाएंगे। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर जश्ने-ईद के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला, डीएसपी, एसडीएम एएस पैकरा, तहसीलदार बैकुंठपुर ऋचा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता, कांग्रेस कोरिया जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, कृष्ण बिहारी जायसवाल ,राजेश शुक्ला, बलजीत सिंह, मुख्तार अहमद, इशहाक खान, भानू पाल, अब्दुल कादिर, शैलेष शिवहरे, अजय सिंह ,अमित श्रीवास्तव, आशीष डबरे ,अर्पित गुप्ता ,अंकित गुप्ता, संदीप सोनी, सुरेंद्र तिवारी , अनु दुबे, प्रभाकर सिंह, आफ़ताब अहमद, अरशद खान, सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि और पुलिस महकमे के लोग मौजूद थे।