सामाजिक सौहार्द के वातावरण में मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी… मनेंद्रगढ़ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले के बाद सामाजिक सौहार्द बनाये रखने शुक्रवार को शांति समिति की बैठक कर प्रबुद्धों के साथ विमर्श किया गया।
पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आकाश चिकारा की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आहूत की गई।इस अवसर पर एस डी ओ पी श्री लहरे,आर पी चौहान ,थाना प्रभारी एस पी तिवारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी एस पी तिवारी ने बताया कि अयोध्या मामले में आये फैसले व ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर चर्चा की जानी है।उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले को लेकर समभाव बनाये रखने की जरूरत है।रविवार को शहर में चार स्थानों से जुलूस निकाला जाएगा,जिसका समापन उन्हीं मस्जिदों में होगा जहां से उसकी शुरुआत होगी।जुलूस प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा जिसका समापन दोपहर 12 बजे होगा।इस मौके पर इमामो द्वारा अमन चैन का पैगाम दिया जाएगा।
थाना परिसर में हुई बैठक में फैसले को स्वीकार करने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के कृत्य को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अपील की गयी कि फैसला को स्वीकार कर सौहार्द बनाये रखने, जुलूस-प्रदर्शन नहीं निकालने, सोसल मीडिया पर भी सौहार्द बनाये रखने आदि का आग्रह किया गया। थाने में शांति समिति की हुई बैठक में अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को लेकर किसी प्रकार का भड़काऊ गतिविधि को रोकने का निर्णय लिया गया।
जाएगा।
बैठक में राजकुमार केशरवानी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, पवन फरमानिया, संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी, रामचरित द्विवेदी, विनीत जायसवाल,राकेश मेघानी, कृष्ण मुरारी तिवारी,रतन केशरवानी, गौरव जायसवाल,हारून मेमन,पार्षद अजीमुद्दीन अंसारी,अबरार अहमद,नदीम हुसैनअकरम,हरित शर्मा,हफीज मेमन,विवेक अग्रवाल,मो यूसुफ इराकी,मो शकील, मो वसीम,मो असलम,गिरीश चंदेल समेत क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे।