चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए अपने हिस्से की 50% धनराशि की मांग… अधिवक्ता विजय ने सीएम को सौपा पत्र…
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के चिरमिरी प्रवास के दौरान रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर ‘OMU,शिलान्यास/शुभारम्भ और अब केन्द्र सरकार द्वारा फण्ड रिलीज़ कर दिये गए केन्द्र व राज्य शासन के बजट में साझा वित्तीय मंज़ूरी प्राप्त चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए अपने हिस्से की 50% धनराशि (₹ 120.50 करोड़) रिलीज़ किये जाने की माँग की है. श्री पटेल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि उपरोक्त महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केन्द्र सरकार एवं छ०ग०शासन ने परस्पर OMU के पश्चात् दोनों ने अपने-अपने बजट में साझा वित्तीय मंज़ूरी प्रदान कर उक्त परियोजना का विधिवत् शिलान्यास/शुभारम्भ केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ०रमन सिंह द्वारा हरदी बाज़ार(कोरबा)एवं रेलवे परिसर चिरमिरी के सार्वजनिक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विगत 24 सितम्बर 2018 को न केवल किया जा चुका है,बल्कि इसी सप्ताह केन्द्र सरकार ने इस परियोजना के लिए अपने हिस्से का फण्ड भी जारी कर दिया है. पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पदभार सम्हालते ही दि० 26-12-2018 को संलग्न ज्ञापन प्रेषित कर व सम्पूर्ण जानकारी देते हुए अपेक्षित सहयोग एवं अनुग्रह की प्रत्याशा की थी कि इस बहुप्रतीक्षित व जीवनदायिनी रेल परियोजना से सरगुजा एवं शहडोल सम्भाग सहित सम्पूर्ण कोयलांचल के लाखों नागरिक आपसे आशान्वित होकर आपके सहयोग हेतु प्रतीक्षारत् हैं. श्री पटेल ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन/डिवीज़न कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/उप मुख्य अभियंता(निर्माण/योजना)द्वारा सामान्य प्रशासन व जनशिकायत निवारण विभाग मंत्रालय, छ०ग०शासन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के०एम०अग्रवाल एवं मुझे दि० 12/14-06-2019 को प्रेषित संलग्न कार्यालयीन पत्र द्वारा अवगत कराया गया था कि उपरोक्त परियोजना की लागत ₹ 241 करोड़ का 50%(₹ 120.50 करोड़)राज्य सरकार साझा करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि चूंकि इसी सप्ताह केन्द्र सरकार ने उक्त परियोजना के लिए अपने हिस्से का फण्ड रिलीज़ कर दिया है, इसलिये छ०ग०शासन की ओर से आप अपने हिस्से का 50% फण्ड रिलीज़ करने की कृपा करें,ताकि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का मार्ग न केवल प्रशस्त हो सके,बल्कि निर्धारित व घोषित अवधि के भीतर सरगुजा व शहडोल दोनों संभागों के लाखों नागरिकों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासी इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना से लाभान्वित हो सकें.