हैंडपंपों से निकल रहे लाल व गन्दे पानी पर चिंता…भारतीय मजदूर संघ ने की बुढ़ार में बैठक…कार्यकर्ताओं की समस्याओं से हुए अवगत…
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के कोरिया जिला संयोजक अभिनव द्विवेदी ने महिला एवं बाल विकास बैकुण्ठपुर परियोजना के बुढ़ार सेक्टर में बैठक आयोजित की। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं से अवगत संघ अवगत हुआ।
अभिनव ने कार्यकर्ता रीता पान्डेय के हिम्मत एवं जोश की सराहना करते हुए कहा कि इनके क्षेत्र से दूर बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर स्टे लगवाने में रीता की हिम्मत एवं जोश के सलाम है। कंचनपुर, बुढ़ार, लालपुर के हैण्डपम्प से निकल रहे गंदे पानी को लेकर काफी नराजगी व्यक्त की गई।