युवा महोत्सव 20 को बैकुंठपुर में..तैयारियो को ले कर एसडीएम ने ली बैठक..महिला बाल विकास लगाएगा छग व्यंजनों का स्टॉल…
अनूप बड़ेरिया
युवा महोत्सव विकास खण्ड बैकुंठपुर में आयोजित किए जाने हेतु आवश्यक बैठक एसडीएम बैकुंठपुर के द्वारा आयोजित की गई।बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य, विद्यालयों के प्राचार्य,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एनएसएस प्रभारी, शैक्षिक समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, आईसेक्ट प्रभारी आदि शामिल हुए।
एसडीएम एएस पैकरा द्वारा आयोजन को भव्य बनाने हेतु अधिक अधिक युवाओ को अवसर मिले यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए, इसके कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जाएगा।सभी महाविद्यालय के युवा भाग ले यह जिम्मेदारी सम्बंधित प्राचार्य की होगी।शैक्षक समन्वयक अपने क्षेत्र के प्राचार्य गणों को आयोजन की जानकारी देकर युवा महोत्सव में शामिल होने की जानकारी प्रदान करेंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छतीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल भी लगाया जाएगा। उद्दानिकी विभाग द्वारा विद्यालयो को पौधे भी वितरित किए जाएंगे।कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओ को 20 नवंबर को भी प्रातः 10 बजे तक पंजीयन कराने का अवसर दिए जाने के निर्देश भी एसडीएम दिए गए।ज्ञात हो विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर का आयोजन 12 दिसम्बर को आयोजित होगा,में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिले स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा।